नई दिल्ली, 4 अक्तूबर 2025 ।अगर आप स्मार्टफोन, टीवी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स EMI पर खरीदने की सोच रहे हैं, तो अब समय पर किस्त न भरने पर सावधान रहना होगा। कई उपभोक्ता वित्त कंपनियों और इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड्स ने एक नया “डिवाइस लॉक सिस्टम” लागू करना शुरू कर दिया है, जिसके तहत EMI न चुकाने पर खरीदे गए प्रोडक्ट अपने आप काम करना बंद कर देंगे।
कल की बड़ी खबर निर्मला सीतारमण से जुड़ी रही। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मौजूदा ग्लोबल उथल-पुथल का भारत की GDP ग्रोथ पर सीमित प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भारत बाहरी दबाव सहने और व्यापार-ऊर्जा असंतुलन से निपटने में सक्षम है।
वहीं, यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार अपडेट करने की फीस 25 रुपए तक बढ़ा दी हैं। नई फीस 1 अक्टूबर से लागू कर दी गई है, जो 30 सितंबर 2028 तक प्रभावी रहेंगी। इसके बाद फिर से समीक्षा होगी और 1 अक्टूबर 2028 से 30 सितंबर 2031 तक के लिए फीस में बदलाव होगा।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार आज शनिवार छुट्टी के चलते बंद रहेगा।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ऐसी व्यवस्था बनाने की तैयारी कर रहा है, जिसमें कंज्यूमर अगर EMI नहीं चुकाए तो कर्ज पर खरीदा गया प्रोडक्ट और उसकी सेवाएं दूर से बंद की जा सकेंगी। इसका उद्देश्य मोबाइल, टीवी जैसे प्रोडक्ट्स के लिए छोटे कर्जों की वसूली को आसान बनाना है। RBI ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों से इस विषय पर चर्चा की है।
किन कंपनियों ने अपनाया यह मॉडल
बाजार में यह सिस्टम अभी कुछ चुनिंदा कंपनियों द्वारा इस्तेमाल में लाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि Bajaj Finance, HDB Financial Services, और कुछ अन्य NBFCs इस तकनीक को तेजी से अपना रहे हैं।
स्मार्टफोन ब्रांड्स जैसे Samsung, Vivo, Xiaomi और OnePlus भी ऐसी योजनाओं पर फाइनेंस पार्टनर्स के साथ काम कर रहे हैं।