जुबीन गर्ग मौत केस: सिंगापुर ने भारत को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सौंपी

0

नई दिल्ली, 3 अक्तूबर 2025 । मशहूर गायक जुबीन गर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। सिंगापुर प्रशासन ने औपचारिक प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भारत को सौंप दी है। यह रिपोर्ट अब भारत में संबंधित एजेंसियों को सौंपी जाएगी, ताकि मौत की वजह की गहराई से जांच हो सके।

जुबीन गर्ग मौत मामले में सिंगापुर पुलिस ने भारतीय हाई कमीशन को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सौंपी है। 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान जुबीन की मौत हो गई थी।

इधर, असम पुलिस ने सिंगर जुबीन गर्ग की मौत से जुड़े मामले में गुरुवार को संगीतकार शेखर ज्योति गोस्वामी और सिंगर अमृतप्रभा महंत को गिरफ्तार किया है। गोस्वामी और अमृतप्रभा, जुबीन की म्यूजिक टीम का हिस्सा थे।

घटना के वक्त दोनों सिंगापुर में थे और मौके पर मौजूद थे। गोस्वामी और अमृतप्रभा को पूछताछ के लिए बुलाया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया। मामले में अब तक 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

PTI के सूत्रों के अनुसार, पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमें उनके खिलाफ कुछ सबूत मिले हैं। इसलिए आगे जांच के लिए उनकी गिरफ्तारी जरूरी थी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गोस्वामी और महंत 19 सितंबर को सिंगापुर में यॉट पार्टी में जुबीन के साथ थे। SIT सूत्रों के मुताबिक, वीडियो में गोस्वामी गर्ग के बहुत करीब तैरते दिखाई दिए, जबकि अमृतप्रभा ने पूरी घटना अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड की थी।

जुबीन के मैनेजर समेत दो लोग पहले ही गिरफ्तार

इससे पहले, असम पुलिस ने जुबीन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के ऑर्गनाइजर श्यामकानु महंत को भी गिरफ्तार किया था। दोनों को 1 अक्टूबर को दिल्ली से गुवाहाटी लाया गया।

असम पुलिस के क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) के स्पेशल DGP मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि अदालत ने दोनों को 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। जांच चल रही है। हमने FIR में अब BNS का सेक्शन 103 भी जोड़ दिया है। BNS की सेक्शन 103 हत्या के लिए सजा तय करती है। इसमें हत्या करने वाले को फांसी या उम्रकैद के साथ जुर्माने का प्रावधान है।

पुलिस के मुताबिक शर्मा और महंत के खिलाफ पहले BNS की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया, जिसमें हत्या की कोशिश से मौत, आपराधिक साजिश और लापरवाही से मौत शामिल हैं।

SIT ने अब तक 60 से ज्यादा FIR दर्ज कीं

स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने बताया कि जुबीन की मौत के मामले में अब तक राज्य में 10 लोगों के खिलाफ 60 से ज्यादा FIR दर्ज की गई हैं।

स्पेशल DGP गुप्ता ने बताया कि सिंगापुर में की गई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट प्रोटोकॉल के अनुसार परिवार को दी जाएगी। सिंगापुर की जांच टीम ने भी काम किया। उन्होंने परिवार से संपर्क भी किया है।

वहीं, गुवाहाटी में किए गए दूसरे पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट का इंतजार है। विसरा सैंपल को डिटेल जांच के लिए दिल्ली के सेंट्रल फोरेंसिक लैब भेजा गया है। गुप्ता ने कहा कि विसरा रिपोर्ट मिलने के बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तैयार और हमारे पास उपलब्ध हो जाएगी।

विसरा सैंपल (Viscera sample) मृत्यु की असली वजह जानने के लिए पोस्टमॉर्टम के दौरान शरीर के आंतरिक अंगों जैसे आंत, लिवर, किडनी से नमूने लिए जाते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.