नई दिल्ली । ईरानी कप 2025 के मुकाबले में रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम पहली पारी में 214 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम के बल्लेबाज शुरुआती बढ़त हासिल करने में नाकाम रहे और विपक्षी गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी से दबाव बनाए रखा।
ईरानी कप के तीसरे दिन रेस्ट ऑफ इंडिया पहली पारी में 214 रन पर ऑलआउट हो गई। रणजी चैंपियन विदर्भ को पहली पारी के आधार पर 128 रन की बढ़त मिली है। टीम ने अपनी पहली पारी में 342 रन बनाए थे। नागपुर के VCA स्टेडियम में विदर्भ ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी।
रजत पाटीदार का अर्धशतक तीसरे दिन रेस्ट ऑफ इंडिया ने 142/5 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। मानव सुथार (1) दिन की पहली ही बॉल पर आउट हो गए। सारांश जैन 10, आकाश दीप 14 और गुरनूर ब्रार 13 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान रजत पाटीदार 66 रन बनाकर आउट हुए।
विदर्भ के लिए यश ठाकुर ने 4 विकेट झटके। हर्ष दूबे और पार्थ रेखड़े ने 2-2 विकेट लिए। दर्शन नालकंडे और आदित्य ठाकर को 1-1 विकेट मिला।
सरे दिन के दूसरे ही सेशन में रेस्ट ऑफ इंडिया ने अपनी पहली पारी शुरू कर दी। अभिमन्यू ईश्वरन और आर्यन जुयाल ने फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली। जुयाल 23 रन बनाकर आउट हुए, उनके बाद यश ढुल भी 11 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
ईश्वरन ने कप्तान रजत पाटीदार के साथ पारी संभाली और टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया।
ईरानी कप के बारे में जानिए ईरानी कप भारत का फर्स्ट क्लास क्रिकेट टूर्नामेंट है, जो हर साल रणजी ट्रॉफी जीतने वाली टीम और शेष भारत (रेस्ट ऑफ इंडिया) की टीम के बीच खेला जाता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस टूर्नामेंट का आयोजन कराता है। यह टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के बाद आयोजित किया जाता है और घरेलू क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को एक साथ खेलने का मौका देता है।
ईरानी कप 1959-60 सीजन में रणजी ट्रॉफी की 25वीं वर्षगांठ मनाने के लिए शुरू किया गया था। इसका नाम जाल आर ईरानी के सम्मान में रखा गया, जो लंबे समय तक BCCI के कोषाध्यक्ष और अध्यक्ष रहे।