करूर हादसे के बाद अभिनेता थलापति विजय विवादों के केंद्र में

0

तमिलनाडु । 30 सितम्बर 25 । तमिलनाडु के करूर में हाल ही में हुई भगदड़ की घटना ने कई लोगों की जान ले ली और दर्जनों घायल हुए। यह घटना उस समय घटी जब बड़ी संख्या में लोग अभिनेता थलापति विजय के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। हादसे के बाद अब विजय को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

करूर भगदड़ से विवादों में आए तमिल अभिनेता जोसेफ विजय चंद्रशेखर उर्फ थलापति विजय का जीवन सिर्फ फिल्मों और ग्लैमर तक सीमित नहीं रहा। 2021 में राजनीति से दूर रहने की शर्त पर वे अपने माता-पिता के खिलाफ कोर्ट तक जा चुके थे।

उस समय उनके नाम पर नई पार्टी बनाने के मामले में उन्होंने पिता फिल्म डायरेक्टर एस. ए. चंद्रशेखर और मां सिंगर शोभा पर सिविल मुकदमा दर्ज कराया था।

विजय का कहना था कि उनके माता-पिता ने 2020 में उनके फैन क्लब ‘विजय मक्कल इयक्कम’ को चुनाव आयोग में राजनीतिक पार्टी के रूप में रजिस्टर करा दिया था।

विजय का राजनीति में शामिल होने का कोई इरादा नहीं था। उन्होंने अपने फैंस से भी कहा था कि वे पार्टी जॉइन न करें, क्योंकि यह उनके पिता ने शुरू की थी। इसमें उनकी मां कोषाध्यक्ष थीं।

तब विजय ने 11 लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज कराया ताकि कोई उनका नाम या छवि राजनीतिक इस्तेमाल के लिए न करे। इसके बाद सितंबर 2021 में उनके पिता ने पार्टी भंग कर दी।

ढाई साल बाद विजय ने खुद राजनीति में कदम रख लिया

2 फरवरी 2024 को उन्होंने अपनी नई पार्टी ‘तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके)’ का ऐलान किया और फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की बात भी कही। फैंस हैरान रह गए। जो शख्स ढाई साल पहले राजनीति से दूर रहना चाहता था, वही अब खुद पूरी तरह राजनीति में उतर आया।

देश के दूसरे महंगे एक्टर, श्रीलंकाई मूल के फैन से 1999 में शादी की

विजय ने अपनी स्कूलिंग चेन्नई के फातिमा मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल से शुरू की। बाद में उन्होंने बालालोक मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की। फिर लोयोला कॉलेज,चेन्नई से वह विज़ुअल कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन करने लगे।

हालांकि, थलापति विजय ने अपनी ग्रेजुएशन पूरी नहीं की और वह एक्टिंग के क्षेत्र में चले गए। उनकी शादी 1999 में ब्रिटेन में रहने वाली श्रीलंकाई मूल की उनकी फैन संगीता से हुई। कपल का बेटा और बेटी है।

विजय के पास बीएमडब्ल्यू एक्स5-एक्स6, ऑडी ए8 एल जैसी 15 लग्जरी कारों का कलेक्शन है। विजय पर फिल्म से हुई कमाई को छिपाने का भी आरोप है। यह मामला अभी कोर्ट में लंबित है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.