नई दिल्ली । भारतीय युवा क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने एशिया कप के दौरान एक शानदार पारी खेलते हुए विराट कोहली और मोहम्मद रिजवान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। क्रिकेट जगत में उनका यह प्रदर्शन न सिर्फ भारतीय टीम के लिए बड़ा योगदान साबित हुआ बल्कि यह उनके करियर का भी अहम मोड़ माना जा रहा है।
अभिषेक ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से साबित कर दिया कि वह सिर्फ भविष्य नहीं बल्कि वर्तमान में भी भारतीय टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं। उनकी पारी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया और यह दिखाया कि टीम इंडिया के पास युवाओं का ऐसा टैलेंट है, जो बड़े मौकों पर खड़ा होकर जिम्मेदारी निभा सकता है।
रिकॉर्ड की खासियत
-
अभिषेक शर्मा ने सबसे तेज अर्धशतक जमाने के मामले में विराट कोहली और मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया।
-
उनका स्ट्राइक रेट और शॉट सेलेक्शन बेहतरीन रहा, जिसने विपक्षी गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया।
-
उनकी बल्लेबाजी ने भारतीय टीम को शुरुआती ओवरों में ही दबदबा बनाने का मौका दिया।
सुपर ओवर में भारत की लगातार सातवीं जीत भारतीय टीम ने अब तक का अपना सातवां टाई मैच खेला। इन सातों मैचों के टाईब्रेकर में भारतीय टीम ने जीत हासिल की। एक मैच में बॉलआउट के जरिए विजेता का फैसला हुआ था। बाकी के 6 मैचों में सुपर ओवर के जरिए।
अभिषेक एक टी-20 एशिया कप के हाईएस्ट स्कोरर टी-20 एशिया कप के एक ही संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभिषेक शर्मा ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने 6 पारियों में कुल 309 रन बनाए। उनसे पहले 2022 में मोहम्मद रिजवान ने 6 पारियों में 281 रन बनाए थे। इसी साल विराट कोहली ने भी शानदार बल्लेबाज करते हुए 5 पारियों में 276 रन बनाए थे।
अभिषेक ने छठी बार 25 या उससे कम बॉल पर फिफ्टी लगाई अभिषेक शर्मा ने टी-20 में भारत के लिए छठी दफा 25 या उससे कम बॉल में फिफ्टी लगाई। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 61 रन बनाए। भारत के लिए यह रिकॉर्ड कप्तान सूर्यकुमार यादव के नाम है। उन्होंने 7 बार यह कारनामा किया है।