नई दिल्ली, 23 सितम्बर 25। भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित और बहुप्रतीक्षित अवॉर्ड सेरेमनी — नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स आज आयोजित की जा रही है। यह आयोजन न केवल फिल्मों और कलाकारों की कला और मेहनत को मान्यता देने का मंच है बल्कि भारतीय सिनेमा की विविधता और समृद्धि का भी उत्सव है।
आज दिल्ली के विज्ञान भवन में नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित होगी। मिनिस्ट्री ऑफ ब्रॉडकास्टिंग ने 1 अगस्त को नेशनल अवॉर्ड विजेताओं के नाम घोषित किए थे।
आज शाम 4 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विजेताओं को सम्मानित करेंगी। ये अवॉर्ड साल 2023 में रिलीज हुईं फिल्मों के आधार पर दिए जा रहे हैं।
इस साल साउथ सुपरस्टार मोहनलाल को फिल्म जगत के सबसे महत्वपूर्ण दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस साल द केरल स्टोरी को बेस्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड दिए जाने से भी विवाद उठा है।
इस बीच बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली मलयाली एक्ट्रेस उर्वशी ने रानी मुखर्जी और शाहरुख को अवॉर्ड दिए जाने पर सवाल खड़े किए हैं।
द केरल स्टोरी को अवॉर्ड दिए जाने पर केरल सरकार की आपत्ति
फिल्म द केरल स्टोरी को बेस्ट डायरेक्शन के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है। घोषणा होने के बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि इस फिल्म को अवॉर्ड देना, एक खास राजनीतिक विचारधारा को बढ़ावा देना है, जो हमारे राज्य का अपमान है। विजयन का कहना है कि यह फिल्म झूठी कहानी दिखाकर समाज में नफरत फैलाती है।