नई दिल्ली, क्रिकेट के हालिया मुकाबले में एक अनोखा और विवादित दृश्य देखने को मिला। टीम का आठवाँ विकेट गिर चुका था, लेकिन सूर्या, जो हमेशा से टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज़ों में गिने जाते थे, बल्लेबाज़ी के लिए मैदान में नहीं उतरे। इस निर्णय ने दर्शकों और विशेषज्ञों दोनों को चौंका दिया।
एशिया कप में ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में भारत ने ओमान को 21 रन से हरा दिया। वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया ने 188 रन जरूर बनाए, लेकिन ओमान के 4 ही विकेट गिरा सकी। मुकाबले में 8 विकेट गिरने के बाद भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव बैटिंग करने नहीं आए।
कुलदीप यादव ने सूर्या को रिव्यू लेने के लिए उकसाया और उनके हाथ पकड़कर DRS का इशारा भी करा दिया। हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट हुए। कैच लेने की कोशिश में अक्षर पटेल इंजर्ड हो गए। वहीं अर्शदीप सिंह ने टी-20 में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए।
प्लेइंग-11 भूले दोनों कप्तान टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तान अपनी-अपनी प्लेइंग-11 भूल गए। पहले भारत के सूर्यकुमार यादव और फिर ओमान के जतिंदर सिंह प्लेइंग-11 के बदलाव बताने में नाकाम रहे। जिसके बाद टॉस के दौरान मौजूद ब्रॉडकास्टर रवि शास्त्री ने मामले को हंसकर टाल दिया।
ओमान ने पहली बॉल पर रिव्यू गंवाया ओमान ने मैच की पहली बॉल पर ही रिव्यू गंवा दिया। शकील अहमद की पहली बॉल भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा के पैड्स पर लगी। ओमान की LBW अपील को फील्ड अंपायर ने नकार दिया। इस पर टीम ने रिव्यू लिया, लेकिन यह DRS कामयाब नहीं हुआ। ओमान के लिए पारी का दूसरा ओवर शाह फैसल ने मेडन फेंका और भारत के उप कप्तान शुभमन गिल का विकेट भी ले लिया। भारत के खिलाफ टी-20 में पहली बार किसी एसोसिएट देश के गेंदबाज ने पावरप्ले में मेडन ओवर फेंका है। शुभमन 8 गेंद पर 5 ही रन बनाकर आउट हुए।