नई दिल्ली, 20 सितम्बर 2025 : रिलायंस इंफ्रा ने हाल ही में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा शुरू किए गए एक मामले में स्वयं को अलग कर लिया है। कंपनी ने स्पष्ट किया कि मामले में उनके किसी भी अधिकारी या संचालन का कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं है और जांच प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा डालना उनका उद्देश्य नहीं है।
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने कहा कि CBI की रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस (RCFL), रिलायंस होम फाइनेंस (RHFL) और कंपनी के चेयरमैन अनिल अंबानी के खिलाफ दायर चार्जशीट का उनके बिजनेस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कंपनी ने शुक्रवार को (19 सितंबर) BSE फाइलिंग में इसकी जानकारी दी।
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने कहा, ‘CBI की इस कार्रवाई से कंपनी के रोजमर्रा के मैनेजमेंट, गवर्नेंस, बिजनेस, वित्तीय स्थिति, शेयरधारकों, कर्मचारियों या किसी अन्य स्टेकहोल्डर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।’
CBI की चार्जशीट में बताए गए लेन-देन 10 साल से ज्यादा पुराने
कंपनी ने सफाई दी कि CBI की चार्जशीट में बताए गए लेन-देन 10 साल से ज्यादा पुराने हैं। कंपनी ने कहा कि RCFL और RHFL के मामले सुप्रीम कोर्ट के 2022 और 2023 के फैसलों के बाद पूरी तरह सुलझा लिए गए हैं।
इन कंपनियों का प्रबंधन बदल दिया गया है और बैंक ऑफ बड़ौदा की अगुआई में RBI के नियमों के तहत लेनदारों की एक व्यवस्था के जरिए प्रक्रिया पूरी की गई है। कंपनी ने यह भी बताया कि अनिल अंबानी कभी भी RCFL या RHFL के बोर्ड में नहीं रहे और पिछले साढ़े तीन साल से रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के बोर्ड में भी नहीं हैं।
18 सितंबर को CBI ने अनिल अंबानी पर चार्जशीट दाखिल की
गुरुवार, 18 सितंबर को यस बैंक के साथ फ्रॉड मामले में CBI ने अनिल अंबानी और अन्य लोगों के खिलाफ दो अलग-अलग चार्जशीट दाखिल की है। इन पर आरोप है कि अंबानी की ग्रुप कंपनियों और यस बैंक के पूर्व CEO राणा कपूर के परिवार की कंपनियों के बीच कथित तौर पर फर्जी लेन-देन हुए, जिससे बैंक को 2,796 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।
2022 में यस बैंक के चीफ विजिलेंस ऑफिसर ने शिकायत की थी
CBI ने ये केस 2022 में यस बैंक के चीफ विजिलेंस ऑफिसर की शिकायत पर शुरू किया। चार्जशीट प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट और IPC की धाराओं के तहत दाखिल की गई है, जो धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और पब्लिक प्रॉपर्टी के दुरुपयोग से जुड़ी हैं।
चार्जशीट में अनिल के अलावा, CBI ने राणा कपूर, बिंदु कपूर, राधा कपूर, रोशनी कपूर, RCFL, RHFL, RAB एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड, इमेजिन एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, ब्लिस हाउस प्राइवेट लिमिटेड, इमेजिन हैबिटेट प्राइवेट लिमिटेड, इमेजिन रेजिडेंस प्राइवेट लिमिटेड और मॉर्गन क्रेडिट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट और IPC की धाराओं के तहत चार्जशीट दाखिल की है।