जम्मू के कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़

0

जम्मू-कश्मीर । 08 सितम्बर 2025 ।  जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शुक्रवार को एक भीषण मुठभेड़ हुई। इस ऑपरेशन ने एक बार फिर साबित किया कि सेना और सुरक्षा एजेंसियां घाटी में आतंकवाद की जड़ों को खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मार गिराया है। सोमवार सुबह गुड्डर के जंगलों में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। सेना ने इसे ऑपरेशन गुड्‌डर नाम दिया है। इस दौरान एक JCO समेत 2 जवान घायल हुए हैं।

पुलिस, सेना की 9RR और CRPF की एक जॉइंट टीम ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके में सर्चिंग शुरू की थी।

जानकारी के मुताबिक जंगल में लश्कर के 2 से ज्यादा आतंकी छिपे हैं। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है और अतिरिक्त सुरक्षा बल इलाके में भेजे गए हैं।

तलाशी लेने गई टीम पर आतंकियों ने की गोलीबारी

आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद टीम गुड्डर के जंगलों में संदिग्ध जगह पहुंची। जहां छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने जवाबी फायरिंग की।

इसके अलावा जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर से एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा का रहने वाला सिराज खान नाम के घुसपैठिए को रविवार रात 9.20 बजे ऑक्ट्रोई चौकी पर तैनात BSF जवानों ने देखा।

कुछ राउंड फायरिंग के बाद उसे बॉर्डर फेंसिंग के पास गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से कुछ पाकिस्तानी करेंसी भी मिली है। घुसपैठ करने की उसकी कोशिश के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.