Notice: Function add_theme_support( 'html5' ) was called incorrectly. You need to pass an array of types. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.6.1.) in /home/bhartiya/rashtriyaujala.com/wp-includes/functions.php on line 5833
Afghanistan: तालिबान का फरमान- महिलाएं घर से हीं करें काम वरना सुरक्षा की गारंटी नहीं - Rashtriya Ujala

Afghanistan: तालिबान का फरमान- महिलाएं घर से हीं करें काम वरना सुरक्षा की गारंटी नहीं

0

काबुल: अब तक महिलाओं (Women) को सुरक्षित माहौल देने वाला वादा कर रहे तालिबान (Taliban) के सुर बदल गए हैं. तालिबान ने स्वीकार कर लिया है कि उसके मौजूदा शासन में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. साथ ही निर्देश दिया है कि महिलाएं घर से काम करें. तालिबान के प्रवक्ता (Taliban Spokesperson) जबीउल्लाह मुजाहिद ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में दो टूक कह दिया कि महिलाओं को अपनी सुरक्षा को देखते हुए काम पर नहीं जाना चाहिए. 

तालिबानी प्रशिक्षित नहीं होते 

मुजाहिद ने कहा है कि ऐसा करना जरूरी है क्योंकि तालिबानी ‘बदलते रहते हैं और वे प्रशिक्षित नहीं होते हैं.’ इससे पहले 1996 से 2001 के तालिबानी शासन के बीच अफगानिस्‍तान में इस कट्टरवादी समूह ने महिलाओं के काम करने के लिए बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था. साथ ही उन्‍हें घर पर ही रहने और बुर्का पहनने के लिए मजबूर कर दिया था. 

विश्‍व बैंक ने रोकी फंडिंग 

तालिबान का यह बयान विश्‍व बैंक (World Bank1) द्वारा फंडिंग रोकने के निर्णय के कुछ समय बाद ही आया है. विश्‍व बैंक ने महिलाओं की सुरक्षा के बारे में चिंताओं का हवाला देते हुए फं‍डिंग रोक दी है. वहीं संयुक्‍त राष्‍ट्र ने तालिबानी कब्‍जा होने के बाद आ रही मानवाधिकारों के हनन की खबरों की पारदर्शी और त्वरित जांच करने की अपील की है. बता दें कि अफगानिस्‍तान की अर्थव्यवस्था की विदेशी सहायता पर निर्भरता बहुत ज्‍यादा है. 

तालिबान ने यह वादा तो किया है कि अपने नए शासन में वह पहले की तुलना में काफी उदार होगा लेकिन तालिबान नेताओं (Taliban Leaders) ने यह गारंटी देने से इनकार कर दिया है कि महिलाओं के अधिकारों को वापस नहीं लिया जाएगा. साथ ही तालिबान ने मंगलवार को अमेरिका (US) को यह चेतावनी दे दी है उसे निकासी अभियान पूरा करने के लिए 31 अगस्‍त की समय सीमा का पालन करना चाहिए. इस बीच पेंटागन ने बुधवार को घोषणा की कि पिछले 24 घंटों में कुल 19,000 लोगों ने अफगानिस्तान छोड़ा है, जिसमें से 42 अमेरिकी सैन्य विमानों के जरिए 11,200 लोगों ने उड़ान भरी, वहीं गठबंधन सहयोगियों ने 7,800 लोगों को अफगानिस्‍तान से निकाला है. 

Share.

About Author

Leave A Reply