आम चुनाव में हार के बाद ऋषि सुनक ने PM आवास के बाहर लोगों को संबोधित किया

0

ब्रिटेन , 06जुलाई। ब्रिटेन में शुक्रवार को आम चुनाव में हार के बाद ऋषि सुनक ने PM आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ पत्नी अक्षता मूर्ति भी मौजूद थीं। अक्षता ने नीले और लाल रंग की धारियों वाली एक ड्रेस पहनी हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 42 हजार रुपए थी।

इसके अलावा अक्षता के हाथ में छाते को देखकर भी लोगों ने उन्हें ट्रोल किaया। सुनक को विदाई देने के लिए 10 डाउनिंग स्ट्रीट ने एक वीडियो भी जारी किया। इसमें सुनक और अक्षता के आखिरी पलों को दिखाया गया है। वीडियो में सुनक अपने स्टाफ को गले लगाते दिख रहे हैं।

बतौर PM अपने आखिरी संबोधन में सुनक ने कहा, “मैं हार के लिए पार्टी से माफी मांगता हूं। पत्नी अक्षता मूर्ति और अपनी दोनों बेटी का भी धन्यवाद देता हूं। वे दीवाली पर 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर दीये जलाती थीं। ब्रिटेन दुनिया का सबसे बेहतरीन देश है और ये देश के लोगों की वजह से है। कीर स्टार्मर को जीत की बधाई। मुझे उम्मीद है उनके नेतृत्व में देश का विकास होगा।”

सुनक ब्रिटेन के अब तक के सबसे अमीर प्रधानमंत्री रहे हैं। संडे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 में सुनक और अक्षता की संपत्ति में 1200 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। उनकी कुल संपत्ति बढ़कर 68 हजार करोड़ रुपए हो गई। सुनक और अक्षता ब्रिटेन के किंग चार्ल्स से भी अमीर हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.